उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने बरेका का किया दौरा - मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बनारस रेल इंजन कारखाना का दौरा किया . इस दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.

Kaushalendra Singh Patel visited Banaras Rail Engine Factory
बनारस रेल इंजन कारखाना का पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने किया दौरा.

By

Published : Apr 6, 2021, 4:20 AM IST

वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना के दौरे पर आए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल को मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. महाप्रबंधक सभा कक्ष में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल का स्‍वागत करते हुए बरेका की कार्य प्रणाली एवं कर्मचारियों के कल्याणकारी गतिविधियों से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें -रोपड़ जेल के बाहर हलचल तेज, यूपी पुलिस के हवाले होगा मुख्तार!

वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय राजकुमार गुप्ता ने पावर प्वांट प्रजेंटेशन के माध्यम से बरेका में पिछड़ा वर्ग कर्मचारियों से संबंधित जानकारी के साथ ही साथ बरेका में चल रहे उत्पादन गतिविधियों, कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया. इस दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने उनके द्वारा पूछे गए जानकारी के विषय में बिन्दुवार सूचनाओं से अवगत कराया तथा दिए गए सुझाव को लागू करने पर सहमति प्रकट की, जिससे कर्मचारियों के हित में बेहतर कार्य किया जा सके.

दिए जरूरी निर्देश

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने आयोजित बैठक में बरेका में पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित रिक्तियों के बैकलॉग को भरने, रोस्टर अपडेट करने एवं रिकास्टिंग करने, रिजर्वेशन रोस्टर को वेबसाइट पर अपलोड कराने इत्यादि के संबंध में सुझाव दिया. साथ ही इन्होंने चयन एवं पदोन्नत्ति की प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बरेका में प्रत्येक लेवल पर ओ.बी.सी. कर्मचारियों की संख्‍या, बैकलॉग से संबंधित स्थिति की जानकारी प्राप्त की.

समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

इसके पूर्व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने बरेका ओ.बी.सी. एसोसिएशन, एस.सी. एवं एस.टी. एसोसिएशन तथा बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्यों के साथ कीर्ति कक्ष में बैठक की. बैठक के दौरान सभी एसोसिएशन के मुद्दों, ग्रिवान्सेस व समस्याओं को ध्यापनपूर्वक सुनकर उसके निपटारे हेतु आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी एसोसिएशन से संविधान प्रदत अधिकार को जानने-समझने एवं अपनी समस्याओं के विषय में प्रशासन को अवगत कराने के साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग से पत्राचार करते रहने को कहा. अंत में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल को स्मृति स्वरूप लोको मॉडल प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details