वाराणसी: कोरोना संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता की बात कही है. उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. समाजसेवी संस्था काशियाना फाउंडेशन ने आत्मनिर्भर भारत से पहले नशा मुक्त भारत की परिकल्पना की है.
काशियान फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित सिंह ने बताया कि काशियाना फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से नशामुक्त भारत अभियान चला रही है. पिछले 5 महीनों से पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है. जिसके कारण अब तक 3 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमें पहले से ही चेताया है कि इस कोरोना के बढ़ने में नशे का एक बड़ा रोल है. जो लोग शराब, सिगरेट या अन्य किसी भी प्रकार के नशे में लिप्त हैं, उनकी इम्यून सिस्टम कमजोर होती है. विश्व में 95 प्रतिशत अपराध भी लोग नशे में करते हैं.