वाराणसी: देश के विभिन्न संस्थानों के 3050 कॉलेज काशी यात्रा में हिस्सा लेंगे. दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रतिभागी इस यात्रा में शामिल होंगे. काशी यात्रा में सांस्कृतिक पहचान में बहुलता का चित्रण होगा. दिन भर विविध प्रतियोगिताएं की जाएंगी. तकनीक और ज्ञान का आदान-प्रदान भी होगा. पेंटिंग, नृत्य, क्विज, गेम के अलावा फैशन शो, फेस, पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.
आईआईटी बीएचयू में 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा. खास बातें
- आईआईटी बीएचयू में सांस्कृतिक आयोजन काशी यात्रा का शुभारंभ होगा.
- इस बार आईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा का 38वां संस्करण 17 जनवरी से होना है.
- देश के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राएं अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी.
- पेंटिंग, नृत्य, क्विज, गेम के अलावा फैशन शो जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी.
काशी यात्रा में इस बार प्रो नाइट्स के पहले दिन ऋत्विज का जलवा दिखेगा. वहीं दूसरी शाम को और खास बनाने के लिए इटली से अनईवेन डीजे आएगा. दुनियाभर में विख्यात यह डीजे अपने विशेष प्रभाव के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड नाइट के लिए प्रसिद्ध सलीम-सुलेमान की जोड़ी भी शामिल होगी. इसके साथ ही 14 अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी शामिल होगा. कठपुतली, वन मैन बैंड, कीबोर्ड, गिटार शो और वोकल्स जैसे शो होंगे.
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हम लोग काशी यात्रा के 38वें संस्करण में प्रवेश कर रहे हैं. इस बार यह कार्यक्रम बहुत ही खास होगा. इसमें देश के साथ-साथ विदेश के भी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बॉलीवुड के सलीम-सुलेमान की प्रस्तुति होगी. यह कार्यक्रम बहुत ही खास होता है, क्योंकि 350 कॉलेज के 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इसमें भाग लेते हैं
हर्षित चौधरी, छात्र आईआईटी, बीएचयू