वाराणसीःआजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को राष्ट्रगान के दौरान एक मिनट के लिए काशी थम जाएगी. स्मार्ट सिटी के जीएम डी वासुदेवन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 8.59 बजे शहर के प्रत्येक चौराहों पर एक सायरन बजेगा. इस दौरान जो जहां होगा, वहीं थम जाएगा और सभी लोग एक साथ राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर के राष्ट्रगान गाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी में एक नई इबारत लिखी जाएगी.
डी वासुदेवन ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में तैयारियां शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के तहत सोमवार को 8:59 मिनट पर पूरे शहर में लगे ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे. इस दौरान पूरे शहर में लगे लगभग 60 पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम और एलईडी स्क्रीन पर राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में सभी लोग सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान को गाकर के देश का मान बढ़ाएंगे.