वाराणसी:कोरोना वायरस (covid 19) की दूसरी लहर में स्कूल-कॉलेज, बाजार, शॉपिंग मॉल्स से लेकर तमाम धार्मिक स्थल बंद हो गए थे. इन दिनों वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सिर्फ उन भक्तों को दर्शन करने का अवसर मिल रहा था, जो 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट लेकर मंदिर पहुंच रहे थे. ऐसे में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी 8 जून (मंगलवार) से खुलने जा रहा है. अनलॉक के दौरान भी भक्तों को बहुत से नियमों का पालन करना होगा.
इन नियमों का करना होगा पालन
मंगलवार से बाबा श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन की इजाजत होगी. श्रद्धालुओं को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार से आम दर्शनार्थियों के लिए विश्वनाथ मंदिर खुल जाएगा. एक बार में पांच श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने गोले के नियमों का भी पालन करना होगा.