वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi) में दर्शन टिकट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार की शाम एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. मंदिर के आईटी विशेषज्ञों ने नया एप्लीकेशन बनाकर गोपनीय तरीके से इसकी जांच की, तो कुछ फर्जी टिकट (Fake Darshan Ticket in Kashi Vishwanath Temple) का मामला सामने आया. बीते कुछ दिनों से मंदिर के अधिकारियों को फर्जी टिकट से दर्शन कराने के मामले की जानकारी मिल रही थी. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह के टिकट होने की वजह से इसे पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था. इसके लिए मंदिर प्रशासन एवं डीसीपी सुरक्षा की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास कर यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.
मंदिर प्रशासन द्वारा स्वयं आईटी विशेषज्ञों की मदद से एक गोपनीय सिक्योरिटी ऐप तैयार कराया. इससे एक टिकट को एक बार ही उपयोग किया जा सकता है. इस ऐप की जानकारी गोपनीय रखी गई. केवल गेट पर तैनात कर्मचारी को ही उस ऐप को लॉगिन करके दिया जाता था. कुछ दिन पहले ही जारी हुए इस एप्लीकेशन से मंगलवार को कुछ टिकट मिले, जिसमें एक ही टिकट को एक ही समय में अलग-अलग प्रवेश द्वारों से दर्शनाथियों को दलालों के माध्यम से प्रवेश कराया जा रहा था. जब मामले की जानकारी की गई, तब मंदिर के अगल-बगल के दुकानदार और दलालों द्वारा टिकट को एडिट करके उसको ओरिजिनल टिकट में तब्दील किया जा रहा था.