वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को साल 2014 में काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण करने का सपना दिखाया था. लगभग 250 सालों बाद पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों की मानें तो डेढ़ वर्ष के अंदर विश्वनाथ कॉरिडोर का वास्तविक स्वरूप बनकर तैयार होगा. वहीं अप्रैल 2021 में पीएम मोदी इस कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं.
2021 तक कार्य पूरे होने की संभावना
महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य करवाया था. इसके बाद पीएम मोदी ने इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया. विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे अधिकारियों की मानें तो अप्रैल 2021 तक चुनार के गुलाबी पत्थर, मकराना के सफेद मार्बल और वियतनाम के खास पत्थरों से तैयार किया जाने वाला पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तैयार हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, शामिल होंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर
लेवलिंग का कार्य पूर्ण
बनारस विश्वनाथ मंदिर से गंगा तट तक 400 मीटर क्षेत्र में करीब 50 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर का 460 करोड़ रुपये का बजट शासन ने स्वीकृत कर दिया है. इस बारे में कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि 12 दिसंबर को इसे लेकर बैठक है. कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने लेवलिंग का काम फिलहाल पूरा कर लिया है.