उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 महीने में स्वरूप लेगा विश्वनाथ कॉरिडोर, प्रशासन ने तय की डेडलाइन

पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण के लिए प्रशासन ने अप्रैल 2021 तक की डेडलाइन दे दी है. अधिकारियों की मानें तो डेढ़ वर्ष के अंदर विश्वनाथ कॉरिडोर का वास्तविक स्वरूप बनकर तैयार हो जाएगा.

etv bharat
2021 तक पूर्ण हो सकता है मंदिर का विस्तारीकरण

By

Published : Dec 9, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 3:22 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को साल 2014 में काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण करने का सपना दिखाया था. लगभग 250 सालों बाद पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों की मानें तो डेढ़ वर्ष के अंदर विश्वनाथ कॉरिडोर का वास्तविक स्वरूप बनकर तैयार होगा. वहीं अप्रैल 2021 में पीएम मोदी इस कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं.

2021 तक पूर्ण हो सकता है मंदिर का विस्तारीकरण.

2021 तक कार्य पूरे होने की संभावना
महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य करवाया था. इसके बाद पीएम मोदी ने इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया. विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे अधिकारियों की मानें तो अप्रैल 2021 तक चुनार के गुलाबी पत्थर, मकराना के सफेद मार्बल और वियतनाम के खास पत्थरों से तैयार किया जाने वाला पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, शामिल होंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर

लेवलिंग का कार्य पूर्ण
बनारस विश्वनाथ मंदिर से गंगा तट तक 400 मीटर क्षेत्र में करीब 50 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले विश्वनाथ कॉरिडोर का 460 करोड़ रुपये का बजट शासन ने स्वीकृत कर दिया है. इस बारे में कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि 12 दिसंबर को इसे लेकर बैठक है. कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने लेवलिंग का काम फिलहाल पूरा कर लिया है.

26 दिसंबर तक टेंडर होगा फाइनल
इस कार्य के लिए अब तक लगभग 250 से ज्यादा मकान खरीदे जा चुके हैं और 5 मकान बचे हुए हैं. इन 5 बचे हुए मकानों की खरीद-फरोख्त किसी विवाद की वजह से नहीं हुई है, लेकिन अब इन्हें भी खरीदने का काम लगभग 10 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. 12 दिसंबर को बैठक होने के बाद कॉरिडोर के टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और टेंडर 26 दिसंबर तक फाइनल कर लिया जाएगा.

ऐसा होगा मंदिर का स्वरूप.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: महिला महाविद्यालय की अध्यापिका पर छात्राओं ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

18 से 20 महीने में पूर्ण होंगे कार्य
टेंडर फाइनल होने के बाद जनवरी महीने में किसी भी वक्त कॉरिडोर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. निर्माण कार्य को पूर्ण करने जिस संस्था को ठेका दिया जाएगा, उसके साथ बैठक कर सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि कार्य किसी भी हाल में 18 से 20 महीने में पूरा किया जा सके.

सीएम खुद कर रहे निगरानी
केंद्र सरकार की तरफ से इस पूरे प्रोजेक्ट की डेडलाइन अप्रैल 2021 तक पूरी करने के लिए कहा गया है. जिसे लेकर सीएम योगी खुद इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. हाल ही में सीएम ने महीने में दो बार वाराणसी आकर विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही कॉरिडोर के क्षेत्र के आस पास पड़ने वाली इमारतों को भी रिनोवेट करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:- महिलाओं की सुरक्षा की मांग के लिए वाराणसी से PMO तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा

Last Updated : Dec 9, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details