उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ का कपाट आम भक्तों के लिए बंद, निराश हुए श्रद्धालु - यूपी में लॉकडाउन

विश्व की प्राचीनतम नगरी वाराणसी में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ के कपाट एक बार फिर आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से दो दिन के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से ऐसा करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि पहली बार सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ का कपाट बंद किया गया है.

काशी विश्वनाथ
काशी विश्वनाथ

By

Published : Jul 11, 2020, 1:13 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है. सरकार के निर्देश के मुताबिक, सोमवार की सुबह 5 बजे तक प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसका असर पहली बार सावन के पावन मौके पर धर्म नगरी काशी के मंदिरों पर भी पड़ा है. शासन के निर्देश मिलने के बाद वाराणसी प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को अब भक्तों के लिए आज सुबह मंगला आरती के बाद से बंद कर दिया गया. इसके बाद भक्त निराश हैं, क्योंकि सावन के पावन मौके पर मंदिर बंद होने से बाबा और भक्तों के बीच दूरी बढ़ गई है.

काशी विश्वनाथ दरबार बंद.

समय-समय पर मंदिर में होगी आरती
मंदिर प्रशासन के मुताबिक, जिला प्रशासन के निर्देश के बाद मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है, लेकिन मंदिर में पूजा-पाठ नियमित रूप से जारी है. आज सुबह मंगला आरती संपन्न हुई और दोपहर में भोग आरती के बाद शाम को सप्त ऋषि आरती और रात में शयन आरती संपन्न कराई जाएगी. आरती नियमित रूप से अपने निर्धारित समय पर होगी. मंदिर में पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग और पुजारियों के प्रवेश पर रोक नहीं हैं, लेकिन आम भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन की मानें तो सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह 5 बजे मंदिर खोला जाएगा और भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरी सुरक्षा के बाद मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी.

भक्तों को पूरे सावन मंदिर बंद होने का डर
विश्वनाथ मंदिर के बंद होने के बाद भक्तों में काफी निराशा है, जो भक्त सावन में नियमित रूप से बाबा का दर्शन करते हैं वे मायूस हैं. उनका कहना है कि भक्तों और बाबा के बीच सावन में यह दूरी शायद इतिहास में पहली बार हुई है. सावन में शिव का एक अद्भुत रूप होता है और उनके दर्शन से विशेष लाभ होता है, लेकिन इस वैश्विक महामारी की वजह से पहले 3 महीने बाबा से भक्त दूर रहे और अब एक बार फिर से 2 दिन के लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं इसके बाद अब यह डर सताने लगा है कि कहीं ऐसा न हो कि बीते लॉकडाउन की तरह यह बढ़ जाए और भक्त बाबा से दूर हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details