उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में होगा 'काशी दर्शन'

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की एसी बोगी को विदेशी और दूर से आने वाले यात्रियों के लिए खास तौर से सजाया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दूर वाराणसी आने वाले लोगों को ट्रेन के अंदर पहुंचते ही काशी के दर्शन हो जाए.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

By

Published : Feb 3, 2019, 5:17 PM IST

वाराणसी: वैसे तो काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हर रोज वाराणसी से दिल्ली और दिल्ली से वाराणसी के बीच अपना सफर तय करती है. लेकिन अब काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री अपनी बोगी में ही काशी के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए ट्रेन की एसी फर्स्ट बोगी में काशी के घाटों से लेकर मंदिरों तक की सुंदर कलाकृतियों के चित्र लगाए जा रहे हैं. यह सुविधा दूर से आने वाले यात्रियों को खास तौर पर ध्यान में रखते हुए दी गई है.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की बोगी में दिखेगी काशी की झलक.

काशी विश्वनाथ ट्रेन के एसी फर्स्ट के डिब्बे को इस तरह से सजाया जा रहा है जैसे विशेष फ्लाइटों में व्यवस्था की जाती है. अब ट्रेन के एसी फर्स्ट डिब्बे में लोगों को अत्याधुनिकता के साथ-साथ सुंदरता भी देखने को मिलेगी. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट बोगी को अत्याधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है. साथ ही इस बोगी में प्रवेश करते ही वाराणसी यानि काशी का दर्शन भी किया जा सकेगा. इसमें दूर से आने वाले सैलानी को बोगी के अंदर प्रवेश करते ही काशी में घूमी जाने वाली जगहों का नजारा पहले ही देखने को मिलेगा.

वहीं रेलवे अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि हम लोगों के मन में यह विचार तब आया जब हमने सोचा कि कोई भी सैलानी ट्रेन की टिकट कराकर जब फ्लाइट का पैसा देता है, तो उसे फ्लाइट की अनुभूति भी दिलाना रेलवे प्रशासन का फर्ज है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट डिब्बे को विशेष तरह से डिजाइन कराया है, ताकि सैलानी जब इस ट्रेन के इस डब्बे से सफर करें तो उन्हे अनोखी काशी दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details