उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखेगा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल - वाराणसी खबर

यूपी स्थित वाराणसी जिले के विश्वनाथ धाम की झांकी को नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है.

etv bharat
राजपथ पर दिखेगा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल.

By

Published : Jan 16, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:08 AM IST

वाराणसी: नई दिल्ली के राजपथ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को होने वाले कार्यक्रम में इस बार वाराणसी के विश्वनाथ धाम की झांकी प्रदर्शित की जाएगी. पीएम मोदी के सपने को राजपथ पर प्रदर्शित किया जाएगा. वह सपना, जिसे पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए देखा है. इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर दुनिया बदलते विश्वनाथ धाम की तस्वीर देखेगी.

राजपथ पर दिखेगा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल.
  • दिल्ली के राजपथ पर इस बार काशी विश्वनाथ धाम के बदलते स्वरूप को झांकी के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा.
  • परेड पर प्रदर्शन के लिए इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.
  • इस झांकी के जरिए विश्वनाथ धाम को जिस तरह से एक अलग स्वरूप दिया जा रहा है, उसका मॉडल दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

मंदिर परिसर के विकास के साथ ही किस तरह से उसका एक नया स्वरूप विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत तैयार किया जा रहा है, इसे भी झांकी के जरिए लोगों तक दिखाने की तैयारी यूपी सरकार द्वारा की जा रही है. 15 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर भूमि पूजन कर विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: अपराधी पकड़ने फरक्का ट्रेन के कोचों की ली गई तलाशी

इस पूरे निर्माण कार्य मे विश्वनाथ धाम प्रांगण में तमाम तरह की चीजों को ध्यान में रखा गया है. इससे न सिर्फ मंदिर की प्राचीनता का लोगों को अहसास हो सकेगा, बल्कि दूर-दराज से आए भक्त धाम प्रांगण में रुद्राभिषेक और अन्य पूजन आसानी से सुविधापूर्वक कर पाएंगे. इसे लेकर इस बार यूपी की तरफ से दिल्ली के राजपथ में होने वाले कार्यक्रम में पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि पूरा देश इस झांकी के जरिए बदलते विश्वनाथ धाम की तस्वीर को देख सके.

लगातार दो-तीन महीनों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्य लिए अपडेट दिया जा रहा है. विश्वनाथ धाम के मॉडल को राजपथ पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके तहत हम लोग लगे हुए हैं. सूचना विभाग द्वारा जो अपडेट मांगा जा रहा है, हम लोग उन्हें दे रहे हैं.
-विशाल सिंह, कार्यपालक अधिकारी, काशी विश्वनाथ मंदिर

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details