उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर लोकार्पण: प्रधानमंत्री को भगवान मानने वाले मंगल केवट निमंत्रण न मिलने से दुखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए काशी सजकर तैयार है. वहीं, प्रधानमंत्री को भगवान मानने वाले मंगल केवट को इस बात का दुख है कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है.

मंगल केवट
मंगल केवट

By

Published : Dec 13, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 12:18 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मानने वाले मंगल केवट तैयारियों में जुट गए हैं. मंगल केवट अपने बगीचे में फूल तोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि जिस रास्ते से पीएम मोदी गुजरेंगे वहां पर अर्पण करूंगा. प्रधानमंत्री केवट से कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं. उन्होंने केवट की बिटिया की शादी में शुभाषा भी दिया था.

प्रधानमंत्री के पास जैसे ही निमंत्रण कार्ड पहुंचा था. उन्होंने उसके लिए शुभकामना पत्र भी भेजा था. मंगल केवट प्रधानमंत्री से इस बार दूसरी बार मिले थे. इससे पूर्व मंगल 6 जुलाई 2019 को पहली बार प्रधानमंत्री से बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में ही मिले थे. 18 फरवरी 2021 को दूसरी बार प्रधानमंत्री ने मंगल केवट से मुलाकात की थी.

मंगल केवट

यह भी पढ़ें:वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, काल भैरव के किए दर्शन

ट्रॉली चालक मंगल केवट ने बताया कि आज हमारे प्रधानमंत्री आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए वह अपने बगीचे के फूलों को एक हफ्ते से बचाए हुए था. आज उनको तोड़ रहा हूं. आज जिस रास्ते से प्रधानमंत्री गुजर जाएंगे. वह वहां पर उसे अर्पण करेंगे, क्योंकि वह हमारे भगवान हैं. उन्होंने देश और राष्ट्र के लिए बहुत कुछ किया है. आज काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होना है, लेकिन मुझे वहां पर नहीं बुलाया गया. इसलिए मुझे बहुत ही तकलीफ है. मैं कई अधिकारियों से मिला, कई बीजेपी के नेताओं से मिला फिर भी मुझे निमंत्रण नहीं मिला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 13, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details