उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kashi Vishwanath Dham: 21 ब्राह्मणों ने 5 दिन तक मंदिर में किया वास्तु पूजन, मंदिर प्रशासन ने बताई वजह - श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ धाम 21 ब्राह्मणों ने किया 5 दिवसीय वास्तु पूजन किया. इस दौरान मंदिर के स्वर्ण शिखर का 81 कलशों से अभिषेक किया गया.

Kashi Vishwanath Dham
Kashi Vishwanath Dham

By

Published : Feb 10, 2023, 3:05 PM IST

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर में पांच दिवसीय विशेष वास्तु पूजन गुरुवार की रात सम्पन्न हुआ. यह पूजन प्रक्रिया ब्राह्मणों एवं आचार्य के नेतृत्व में संपन्न कराई गई. इसमें पूरे विश्वनाथ धाम को रक्षा सूत्र से बांधने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर के शिखर को 81 कलशों के साथ अभिषेक करने का कार्य संपन्न किया गया है.

मंदिर प्रशासन ने ब्राह्मणों के नेतृत्व में कुल 81 कलश संपूर्ण स्वर्ण शिखर पर अर्पित किए गए. पूजन के व्यवस्थापक माधव रटाटे ने बताया कि विश्वनाथ धाम के वास्तु पूजन के क्रम में 16 तरह के पूजन संस्कार संपन्न कराए गए हैं. सबसे पहले रक्षा पूज, वास्तु पूजन, स्थापना पूजन और हवन संपन्न किया गया है. अंत में पूरे विश्वनाथ धाम को रक्षा सूत्र में बांधने के बाद हवन किया गया. इसमें अघोर हवन और वास्तु पूजन का कार्य संपन्न हुआ है. इसके बाद गंगाजल और दूध की धारा से पूरे धाम को अभिमंत्रित करते हुए पूजन कार्य संपन्न किया गया है.

विश्वनाथ धाम मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने वास्तु पूजन कराने का निर्णय लिया था. गुरुवार की शाम से 5 दिवसीय वास्तु पूजन कार्य संपन्न हुआ. पूजन के बाद 21 ब्राह्मणों की तरफ से पूरे विश्वनाथ धाम को रक्षा सूत्र में बांधने के साथ ही मंत्रोच्चारण के साथ बाबा विश्वनाथ को पहला कलश समर्पित किया गया. इसके बाद बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर को अभिमंत्रित किए गए दूध और मिश्रित गंगाजल से अभिषेक किया गया.

ये भी पढ़ेंःUP Global Investors Summit 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी बाेले- वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नई उम्मीद है यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details