वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर में पांच दिवसीय विशेष वास्तु पूजन गुरुवार की रात सम्पन्न हुआ. यह पूजन प्रक्रिया ब्राह्मणों एवं आचार्य के नेतृत्व में संपन्न कराई गई. इसमें पूरे विश्वनाथ धाम को रक्षा सूत्र से बांधने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर के शिखर को 81 कलशों के साथ अभिषेक करने का कार्य संपन्न किया गया है.
मंदिर प्रशासन ने ब्राह्मणों के नेतृत्व में कुल 81 कलश संपूर्ण स्वर्ण शिखर पर अर्पित किए गए. पूजन के व्यवस्थापक माधव रटाटे ने बताया कि विश्वनाथ धाम के वास्तु पूजन के क्रम में 16 तरह के पूजन संस्कार संपन्न कराए गए हैं. सबसे पहले रक्षा पूज, वास्तु पूजन, स्थापना पूजन और हवन संपन्न किया गया है. अंत में पूरे विश्वनाथ धाम को रक्षा सूत्र में बांधने के बाद हवन किया गया. इसमें अघोर हवन और वास्तु पूजन का कार्य संपन्न हुआ है. इसके बाद गंगाजल और दूध की धारा से पूरे धाम को अभिमंत्रित करते हुए पूजन कार्य संपन्न किया गया है.