वाराणसी: 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस आगमन है. बनारस में यह पीएम मोदी का बेहद खास दौरा होने वाला है. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस से सांसद बनने के बाद जब देश की कमान संभाली थी, तब उनका एक सपना था जो अब पूरा हो रहा है.
विश्वनाथ कॉरिडोर सजधज कर तैयार हो रहा है और पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे विश्वनाथ धाम को एक तरफ जहां रोशनी से सजाया जा रहा है तो वहीं कई क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की तैयारी है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि पूरे धाम में एक दो नहीं, बल्कि 70 क्विंटल फूलों से सजावट की जाएगी. इसके लिए सिर्फ लोकल नहीं बल्कि दूसरे राज्यों जिनमें पश्चिम बंगाल, केरल, बेंगलुरु और महाराष्ट्र के अलावा विदेशी फूलों का भी इस्तेमाल किया जाना है.
दरअसल विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही है. इस भव्यता में चार चांद लगाने के लिए लाखों स्क्वायर फीट एरिया में फैले इस भव्य क्षेत्र को रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से सजाने के लिए बड़ी तैयारी की गई है. बनारस के फूल किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि बनारस की दो फूल मंडी चौक और मलदहिया में दूर-दूर से आने वाले किसानों को बड़ी संख्या में फूल और माला का ऑर्डर मिला है.
मंदिर प्रशासन के साथ ही सामाजिक संस्थाओं और अन्य लोगों के द्वारा भी अपने घर चौराहे और शहर को सजाने की तैयारी की गई है. इसके लिए कुल 70 क्विंटल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया जाना है. सिर्फ विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र में ही 50 क्विंटल से ज्यादा पुष्प लगाए जाने की तैयारी हुई है, जिसके लिए इन फूल माला मंडियों में दूर-दूर से फूल की आमद भी शुरू हो चुकी है.