उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ कॉरिडोर की होगी भव्य सजावट, ऑर्डर मिलने से किसानों के चेहरे खिले

13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. विश्वनाथ विश्वनाथ कॉरिडोर की सजावट के लिए दूसरे राज्यों से फूल मंगवाए गए हैं. सजावट में विदेशी फूलों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, फूलों का ऑर्डर मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

kashi vishwanath dham
kashi vishwanath dham

By

Published : Dec 11, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:33 PM IST

वाराणसी: 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस आगमन है. बनारस में यह पीएम मोदी का बेहद खास दौरा होने वाला है. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस से सांसद बनने के बाद जब देश की कमान संभाली थी, तब उनका एक सपना था जो अब पूरा हो रहा है.

विश्वनाथ कॉरिडोर की सजावट

विश्वनाथ कॉरिडोर सजधज कर तैयार हो रहा है और पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे विश्वनाथ धाम को एक तरफ जहां रोशनी से सजाया जा रहा है तो वहीं कई क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की तैयारी है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि पूरे धाम में एक दो नहीं, बल्कि 70 क्विंटल फूलों से सजावट की जाएगी. इसके लिए सिर्फ लोकल नहीं बल्कि दूसरे राज्यों जिनमें पश्चिम बंगाल, केरल, बेंगलुरु और महाराष्ट्र के अलावा विदेशी फूलों का भी इस्तेमाल किया जाना है.

दरअसल विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही है. इस भव्यता में चार चांद लगाने के लिए लाखों स्क्वायर फीट एरिया में फैले इस भव्य क्षेत्र को रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से सजाने के लिए बड़ी तैयारी की गई है. बनारस के फूल किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि बनारस की दो फूल मंडी चौक और मलदहिया में दूर-दूर से आने वाले किसानों को बड़ी संख्या में फूल और माला का ऑर्डर मिला है.

मंदिर प्रशासन के साथ ही सामाजिक संस्थाओं और अन्य लोगों के द्वारा भी अपने घर चौराहे और शहर को सजाने की तैयारी की गई है. इसके लिए कुल 70 क्विंटल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया जाना है. सिर्फ विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र में ही 50 क्विंटल से ज्यादा पुष्प लगाए जाने की तैयारी हुई है, जिसके लिए इन फूल माला मंडियों में दूर-दूर से फूल की आमद भी शुरू हो चुकी है.

विश्वनाथ मंदिर परिसर में जिन फूलों से सजावट होनी है इनमें मुख्य रूप से बनारसी गेंदा, रजनीगंधा, बेला, गुलाब, चमेली, स्टार, कुंड, लड़ी, स्टिक ग्लेडिया (ऑरेंज रेड और येलो) को शामिल किया जा रहा है. मंडी में फूल के किसानों का भी कहना है कि यह मौका उनके लिए बेहद खास होगा, क्योंकि इतना बड़ा आयोजन बनारस में पहली बार होने जा रहा है.

13 दिसंबर को पूरे शहर को दीपावली और देव दीपावली के तर्ज पर सजाए जाने के आदेश मिले हैं. विश्वनाथ धाम में अकेले 5 ट्रक से ज्यादा फूल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. किसान इस बात से बेहद खुश हैं कि उनको इस साल बेहद जबरदस्त फायदा होने जा रहा है. बड़ी संख्या में फूलों और मालाओं के ऑर्डर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी 13 दिसंबर को करेंगे विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 3000 से ज्यादा रहेंगे गेस्ट

किसान भी अपनी तरफ से बाबा विश्वनाथ को माला फूल अर्पित करने की तैयारी कर रहे हैं. गुलाब की मालाओं को तैयार करके बाबा के धाम में भेजने की तैयारी हो रही है. बेला, चमेली की मोटी और गजरेवाली मालाएं खासतौर पर बाबा विश्वनाथ के श्रृंगार के लिए तैयार की जा रही हैं. कुल मिलाकर बाबा विश्वनाथ के भव्य धाम को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दृष्टिगत भव्यता के साथ सजाया जा रहा है. धाम के लोकार्पण से पहले पूरे कॉरिडोर परिसर में गंगा घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक फूल-मालाओं और रोशनी से सजाकर इसकी भव्यता में चार चांद लगाने की तैयारी की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details