वाराणसी:जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर में छात्रों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय के गंगापुर परिसर में छात्रों ने पुस्तकालय में पर्याप्त संख्या में पुस्तक नहीं होने, हॉस्टल का आवंटन शुरू करने और कैंटीन खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में छात्रों ने किया प्रदर्शन - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक योगेंद्र सिंह
वाराणसी जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के गंगापुर परिसर में छात्रों ने समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. निदेशक ने फोन पर समस्याओं को दूर करने के आश्वासन दिया तो छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया.
छात्रों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन.
निदेशक के आश्वासन पर समाप्त किया प्रदर्शन
छात्रों का प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर के निदेशक योगेंद्र सिंह शहर के बाहर थे. इस वजह से उन्होंने फोन पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को समस्याएं दूर करने और लौटने पर उनसे वार्ता करने का आश्वासन दिया. निदेशक के इस आश्वासन पर छात्रों ने धरना समाप्त किया