वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है. प्रशासन के निर्देश पर 19 अप्रैल को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा. लगभग दस हज़ार विद्यार्थी इसमें मतदान करेंगे. इसके लिए परिसर में कुल 23 बूथ बनाए गए हैं.
छात्र संघ चुनाव की तिथि को लेकर के लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था. पूर्व में ये चुनाव 24 दिसंबर को 2021 को होने थे. इसके लिए 14 दिसंबर 2021 को अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी. प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो गई थी. बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर 20 दिसंबर को चुनाव स्थगित कर दिया था. तब से चुनाव कराने के लिए दोबारा तिथि की घोषणा का इंतजार हो रहा था. इसके बाद छात्र संघ के कुछ प्रत्याशियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी. इस पर न्यायालय ने आदेश दिया कि प्रशासन के निर्देश पर ही चुनाव कराए जा सकते हैं. न्यायालय के आदेश के लगभग 4 महीने बाद प्रशासन के निर्देश पर अब विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव कराने की तिथि की घोषणा की गई है.