वाराणसी: 24 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्र नेता गौतम मिश्रा उर्फ बल्लू को गोली मारने वालों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वारदात के बाद से ही छात्रनेता के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में लगी हुई हैं. छात्र नेता के समर्थकों की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा है. छात्रों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्रों के एक दल ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है.
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी आयुर्वेद चिकित्सालय के पास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे छात्र नेता गौतम मिश्रा को अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को गोली मार दी. छात्र नेता के बाएं पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया. गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पलहीपट्टी व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके मिश्रा के द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गई.
घायल छात्र नेता के अनुसार बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मारकर फरार हो गए. घायल छात्र नेता गौतम मिश्रा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से उपाध्यक्ष पद के लिए छात्र संघ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था.