उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोयले से मां हीराबेन का बनाया चित्र तो काशीवासियों ने दीपदान कर दी श्रद्धांजिल - Hiraben picture made with coal in Amroha

वाराणसी में काशीवासियों ने गंगा में दीपदान किया तो अमरोहा में चित्रकार ने कोयले से दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की मां हीराबेन की 6 फीट ऊंची तस्वीर (Zuhaib Khan made picture with coal of Hiraben) बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Dec 30, 2022, 6:29 PM IST

आर्टिस्ट जुहैब खान और BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मां हीराबेन को दी श्रद्धांजिल

वाराणसी/अमरोहा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन (Mother Heeraben passed away) हो गया हैं. इसको लेकर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. वाराणसी के प्रसिद्ध पांडेय घाट पर काशीवासियों ने गंगा में दीपदान कर मां हीराबेन की आत्मा की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ और मां भागीरथी से प्रार्थना की. अमरोहा के आर्टिस्ट जुहैब खान ने कोयले से दीवार पर मां हीराबेन का चित्र बनाया. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं.

मां हीराबेन की कोयले से दीवार पर बनाई 6 फीट ऊंची तस्वीर:अमरोहा के चित्रकार जुहैब खान (Artist Zuhaib Khan of Amroha) लगातार बड़ी-बड़ी हस्तियों के चित्र बनाते रहते हैं. शुक्रवार की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन के निधन के बाद चित्रकार जुहैब खान ने उनकी दीवार करीब 6 फीट ऊंची तस्वीर (Mother Hiraben picture made with coal in Amroha) बनाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

आर्टिस्ट जुहैब खान ने कोयले से दीवार पर मां हीराबेन की तस्वीर बनाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन (Prime Minister Narendra Modi mother Heeraben) कुछ दिन पहले बीमार थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, मां हीराबेन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसी के चलते शुक्रवार की सुबह ही उनका निधन हो गया. इस खबर ने देशभर में लोगों की आंखें नम कर दी. स्थानीय लोगों का कहना था कि हम सब लोगों ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही बाबा विश्वनाथ से माता जी हीराबेन को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना भी की.

काशीवासियों ने गंगा में दीपदान कर मां हीराबेन को दी श्रद्धांजलि

बीजेपी प्रदेश भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी की माता जी (PM Modi mother Heeraben passed away) के असमय निधन से हम सब शोकाकुल हैं. भगवान उनके परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति दें. बच्चों में मां-बाप की छवि दिखती है. उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री जी अपनी मां से मिलने जाते थे तो उस समय किस प्रकार से उनकी मां अपने हाथों से उन्हें खाना खिलाती थीं. मां-बाप बच्चों के जीवन में बहुत महत्त्व रखते हैं. पीएम मोदी को ऐसे असहनीय दुख को सहने की क्षमता दें.

सोनभद्र में निकाय चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों की समीक्षा के चलते कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल होने वाले थे. लेकिन, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन का देहांत होने के चलते उन्होंने बैठक के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details