वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं. प्रचंड जीत के बाद बतौर सांसद दूसरी बार चुने जाने को लेकर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करेंगे. इसके साथ पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. शहर के अलग-अलग इलाके में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही बीजेपी की तरफ से स्वागत की अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी का 5 किलोमीटर लंबा रोड शो भी होना है.
मोदी के आते ही मंडे बना फन डे, मची रही त्योहारी धूम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों के कलाकारों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा. जिसके लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं.
शहर के नौ चौराहों पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां हैं. जगतगंज चौराहे पर बनारसी नगाड़े के साथ शहनाई और तबले से प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां की गई हैं. वहीं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाहर धोबिया नृत्य प्रस्तुत कर लोक नृत्य के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जा रहा है. कबीर चौरा इलाके में डांडिया प्रस्तुत कर छोटी -छोटी बच्चियां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगी.
देश के अलग-अलग हिस्सों के कलाकारों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत वाराणसी में जीत के बाद पहली बार आने पर किया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे और लगभग 5 किलोमीटर लंबा अघोषित रोड शो भी करेंगे.