उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी - काशी-केवडिया सुपरफास्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे ने काशी से गुजरात के केवड़िया के लिए काशी-केवडिया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है. ये ट्रेन प्रयागराज के रास्ते होते हुए सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, अमलनेर , बड़ोदरा होते हुए शुक्रवार को 1614.1 किमी की यात्रा कर केवड़िया पहुंचेगी.

काशी-केवडिया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी
काशी-केवडिया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारीकाशी-केवडिया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी

By

Published : Jan 14, 2021, 11:53 PM IST

वाराणसी: रेलवे ने एलएचबी कोच से लैस काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह के गुरुवार को कैंट स्टेशन से रवाना होगी. ट्रेन का शेड्यूल जारी होने के साथ ही अधिकारियों के द्वारा हर बारीकी को परखा जा रहा है. ट्रेन की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को लखनऊ मंडल की टीम भी वाराणसी पहुंचने वाली है.

सभी कोच एलएचबी के होंगे

काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन के सभी कोच एलएचबी के हैं, इसमें 20 कोच लगाए गए हैं. इस ट्रेन में फर्स्ट क्लास की एक वातानुकूलित बोगी, सेकेंड और थर्ड क्लास की दो बोगी, और आठ स्लीपर कोच और चार जनरल कोच लगाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेन में दो पावरयान और एक पेंट्रीकार को भी शामिल किया गया है.


इन रास्तों से गुजरेगी ट्रेन

काशी-केवड़िया ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी जंक्शन से सुबह 5 बजे पर रवाना होगी. ये ट्रेन प्रयागराज के रास्ते होते हुए सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, अमलनेर , बड़ोदरा होते हुए शुक्रवार को 1614.1 किमी की यात्रा कर केवड़िया पहुंचेगी. केवड़िया से ये ट्रेन मंगलवार को शाम 6:55 बजे केवडिया के दभोई जंक्शन से वापसी के लिए प्रस्थान करेगी और बुधवार को रात 11:10 मिनट पर कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details