वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. ऐसे में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा आयुष्मान काउंटर के संचालन समय में वृद्धि की जा रही है. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. अब दो पारियों में खोला जाएगा आयुष्मान काउंटर.
आयुष्मान काउंटर : बताते चलें कि सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल के एम्स के नाम से जाना जाता है. यहां पर रोज ओपीडी में लगभग सात हजार से ज्यादा मरीज आते हैं. जिसमें बिहार, नेपाल, मध्य प्रदेश, झारखंड छत्तीसगढ़ पूर्वांचल और बनारस के मरीज शामिल रहते हैं. ऐसे में आयुष्मान काउंटर इस समय अवधि बढ़ा देने से दूर से आए हुए मरीजों को काफी लाभ होगा. बीएचयू ट्रामा सेंटर में भी आए दिन आयुष्मान काउंटर बंद होने से मरीज और उसके परिजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
Varanasi News : बीएचयू अस्पताल में अब 14 घंटे खुलेगा आयुष्मान काउंटर
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में आयुष्मान कार्डधारकों के लिए सुविधा बढ़ा दी गई है. अस्पताल प्रशासन द्वारा आयुष्मान काउंटर के संचालन समय में वृद्धि के साथ आयुष्मान मित्र कर्मचारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी गई है.
इस समस्या का संज्ञान लेने के बाद चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय सर सुन्दरलाल चिकित्सालय द्वारा सूचित किया गया है कि 1 अप्रैल, 2023 से आयुष्मान काउंटर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुलने के स्थान पर अब प्रातः 7 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होगा. इसके लिए काउंटर पर आयुष्मान मित्र कर्मचारियों की ड्यूटी दो पालियों में प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक लगाई जाएगी. यह जानकारी बीएचयू जनसंपर्क विभाग द्वारा मेल के माध्यम से साझा की गई है.
यह भी पढ़ें : छह से ज्यादा ट्रेनों से हटेंगे स्लीपर कोच, थर्ड एसी की बोगी लगेगी