उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के ठेला पटरी वालों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, ये है तैयारी - Kashi wheelbarrow trader

काशी के ठेला पटरी वालों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. आखिर वह सौगात क्या होगी? चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
काशी में डूडा की ओर से तैयार कराई गईं खास गुमटियां.

By

Published : May 27, 2022, 6:36 PM IST

Updated : May 27, 2022, 10:20 PM IST

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ठेला पटरी दुकानदारों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, यहां के वेंडिंग जोन में ठेला पटरी दुकानदारों के लिए 100 खास गुमटियां एमएसएमई की ओर से तैयार कराई गईं हैं. यह गुमटियां ओएनजीसी के अनुदान पर बनाई गईं हैं. जल्द ही इन्हें नगर निगम को सौंप दिया जाएगा. इससे ठेला पटरी वालों को ठेलों को लाने-ले जाने और सुरक्षा जैसी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ा.



वाराणसी के विकास के लिए स्मार्ट सिटी के साथ कई योजनाएं चल रही हैं. ठेला दुकानदारों के लिए खास तरह की गुमटियां तैयार कराई गईं हैं. डूडा की देखरेख में इन्हें बनवाया गया है. ठेला पटरी दुकानदार संतोष कुमार सोनकर ने बताया कि वेंडिंग जोन में बनी इन गुमटियों से उनके जैसे दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी. जाम, सामान की सुरक्षा और ठेला लाने-ले जाने में होने वाली परेशानी से बच सकेंगे. दुकानदार शिवा सोनकर का कहना है कि इसके मिलने से हम लोग एक जगह शिफ्ट हो जाएंगे. एक जगह व्यवस्थित होने से ग्राहक को भी समस्या नहीं होगी. ज्यादा भीड़भाड़ भी नहीं होगी.

काशी में डूडा की ओर से तैयार कराईं गईं खास गुमटियां.

डूडा अधिकारी जया सिंह ने बताया कि वेंडिंग जोन की गुमटियां एमएसएमई ने बनाईं हैं. ये ओएनजीसी फंडेड हैं. 100 गुमटी दी जाएंगी. इनमें 50 हुकूलगंज वेडिंग जोन के लिए और 48 दुर्गाकुंड मॉडल वेंडिंग जोन के लिए हैं. इनमें दुकानदारों का सामान सुरक्षित रहेगा.

उन्होंने बताया कि एक गुमटी की कीमत करीब 50 हजार रुपए है. पूरे प्रोजेक्ट की लागत 50 लाख रुपए है. नगर निगम इसके लिए शुल्क वसूलेगा ताकि यहां साफ-सफाई बनी रहे. वेंडिंग जोन को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाए रखने का काम किया जाएगा. डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे वेंडर डिजिटली लेनदेन कर सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details