उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नंद भवन के गोवंशों के लिये काशी धर्म पीठाधीश्वर देंगे 51 हजार रुपये - योगी सरकार

यूपी के वाराणसी में नंद भवन के गोवंशों के लिए काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ महाराज ने 51 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. यह सहायता राशि डीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को दी जाएगी.

काशी में नंद भवन के विस्तार के लिए प्रशासन ने उठाया कदम.

By

Published : Aug 25, 2019, 7:45 PM IST

वाराणसी:योगी सरकार गोवंशों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है, बावजूद इसके गोवंश सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ महाराज ने कान्हा उपवन (नंद भवन) को 51 हजार सहायता राशि देने का ऐलान किया है. यह सहायता राशि 26 अगस्त को डीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को प्रदान की जाएगी, जिससे कान्हा उपवन एक नया विस्तार रूप ले सकेगा.

काशी में नंद भवन के विस्तार के लिए प्रशासन ने उठाया कदम.

धर्म नगरी काशी में कान्हा उपवन में गोवंशों को चारा-पानी समय पर मिल सके, उसके लिए यह एक छोटा सा प्रयास है, क्योंकि हमारे घर में गाय को माता के समान समझा गया है, जो कि हमारे धर्म में सबसे बड़ी बात है. ऐसे में जिलाधिकारी के माध्यम से सूचना मिली थी, उनका कहना है कि जो लोग गोशाला नंद भवन में मदद करना चाहते हैं, वह आगे आकर इसमें योगदान कर सकते हैं.
वरुणेश दीक्षित, प्रबंधक, रामेश्वरम मठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details