वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी, जहां अक्सर हर-हर महादेव का उद्घोष सुनाई देता है. शनिवार को शिव नगरी जय हनुमान के नारों से गूंज उठी. हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने बजरंगबली की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही भक्तों ने काशी के प्रमुख हनुमान मंदिरों में जाकर हनुमान जी को तुलसी की माला, गुलाब की पंखुड़ियां, सिंदूर, लड्डू और चना अक्षत रूप में समर्पित किया.
हनुमान जयंती: जय-जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठी काशी - हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों
यूपी के वाराणसी में शनिवार को शिव नगरी जय हनुमान के नारों से गूंज उठी. हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने बजरंगबली की विधिविधान से पूजा-अर्चना की.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, चूरूवा स्थित हनुमान मंदिर पर टेका माथा
संकट मोचन के जयकारों से गूंजी काशी
काशी के विभिन्न हनुमान मंदिरों में कहीं हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया. वहीं हनुमान जयंती पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. शिव की नगरी में भगवान हनुमान के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.
पवनसुत हनुमान के दरबार में भक्तों न केवल हाजिरी लगाई गई, बल्कि अपने घर-परिवार के लिए आशीष भी मांगा. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था.