वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज 'काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट' ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया. कार्यक्रम में 25 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. दरअसल गुरुवार को वाराणसी के शिवपुर में स्थित 'अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रम्ह्चर्य आश्रम' में 'अन्नपूर्णा मंदिर' और' अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र' द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.
वाराणसी में 'काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट' ने कराया 25 जोड़ों का विवाह - वाराणसी खबार
वाराणसी में आज 'काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट' ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 25 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के दौरान 25 जोड़ों ने हिंन्दू रीति-रिवाज से शादी की. 'काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट' हर साल इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता है. कार्यक्रम के दौरान कन्यादान की रस्म 'कन्यादान ट्रस्ट के एग्जिक्यूटिव' जर्नादन शर्मा ने निभाई. इस दौरान नव विवाहिक जोड़ों को महंत रामेश्वर पुरी और अन्य लोगों द्वारा आशीर्वाद दिया गया.
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यासी महंत रामेश्वर पुरी ने बताया कि संस्था समाजिक हित के लिए अनेकों कार्य कर रही है. हम इस तरह के समाजिक कार्य आगे भी करते रहेंगे. संस्था द्वारा जरूरमन्दों की हर सम्भव मदद की जा रही है. इससे पहले आश्रम में 151 बटुकों का विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार यज्ञ हवन के बीच जनेयू संस्कार किया गया.