उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: महादेव की भक्ति में सराबोर कांवड़िये, दण्डवत कर पहुंचे बाबा धाम

पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार पर काशी में महादेव के भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. इस दौरान कांवड़ियों का जत्था काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक करने को आतुर दिखाई दिया.

काशी में कांवड़ियों का जत्था देखने को मिला

By

Published : Jul 29, 2019, 12:29 PM IST

वाराणसी:सावन के दूसरे सोमवार पर काशीवासी महादेव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. शहर में कावड़ियों का हुजूम सा उतरता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ सभी कांवड़िया बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से शहर आ रहे हैं तो वहीं कई ऐसे कावड़ यात्री भी हैं, जो बाबा की भक्ति में सराबोर होकर दंडवत बाबा के दर्शन करने काशी पहुंचे हैं.

दण्डवत प्रणाम करते हुये बाबा धाम पहुंचे कांवड़िया.

महादेव के रंग में रंगे कांवड़िये-
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में श्रद्धा और भक्ति से सराबोर कावड़ियों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. सावन के दूसरे सोमवार के दिन कावड़ियों का एक जत्था बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचा, जो अपने आराध्य तक दंडवत पहुंचने की कामना लिए शहर आया है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए कांवड़ दंडवत होकर कई किलोमीटर पहले से ही मंदिर तक पहुंच रहे हैं.

सुलतानपुर से आए कांवड़िये बताते हैं कि इनकी पूरी टोली बाबा से सुख और समृद्धि की कामना लिए काशी पहुंची है और बाबा को जल चढ़ाकर अपनी मन्नत पूरी करना चाहती है. बाबा तक पहुंचने के लिए यह लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक दंडवत प्रणाम करते हुए बाबा के दर तक आए हैं और बाबा का जलाभिषेक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details