उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन का तीसरा सोमवार आज, काशी में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ - सावन 2019

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. हर तरफ सिर्फ भोले का जयकारा सुनने को मिल रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब.

By

Published : Aug 5, 2019, 9:05 AM IST

वाराणसी: धर्म और आस्था की नगरी काशी में सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. आमतौर पर दो सोमवार के बाद तीसरे सोमवार पर भीड़ कम हो जाती थी, लेकिन काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण योजना के शुरू होने के बाद तीसरा सोमवार पूरी तरह से शिवमय दिख रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब.
सावन का तीसरा सोमवार आज-
  • सावन का तीसरा सोमवार और नाग पंचमी साथ होने की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है.
  • बड़ी संख्या में भीड़ बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रही है.
  • कांवड़ियों की लंबी कतार विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी हुई है.
  • लगभग तीन किलोमीटर लंबी लगी लाइन में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
  • बम भोले और हर-हर महादेव के नारों से काशी की गलियां गूंजती नजर आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details