वाराणसी: महादेव की काशी में कान्हा खेल रहे होली, मथुरा से लेकर वृंदावन तक चर्चा जोरों पर है. जी हां होली के उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. इस उत्सव के बीच में महादेव की नगरी काशी में कान्हा होली खेल रहे हैं. खास बात यह है कि, बनारस में कान्हा के द्वारा खेली जा रही इस होली का रंग बनारस की काष्ठ कला पर नजर आ रहा है. जहां बकायदा इस कला के कारीगरों ने कान्हा और राधा की होली को लकड़ी के खिलौने पर उकेरा है. इस उत्सव की झांकी को तैयार किया है.
बड़ी बात यह है कि, कारीगरों द्वारा तैयार की गई यह झांकी जहां एक ओर बनारस में श्री कृष्ण की होली की तस्वीर दिखा रही है, तो दूसरी ओर बेटियों के होली में खुशियों का कारण भी बन रही है. जी हां इस खास होली के झांकी को लोग अपनी बेटियों को उपहार देने के लिए पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि इसे बनाने के लिए देश विदेश के अलग-अलग स्थानों से ऑर्डर आ रहे हैं.
महादेव की काशी में कान्हा खेल रहे होली
इस बारे में झांकियों की डिजाइन बनाने वाली डिजाइनर शुभी अग्रवाल ने बताया कि, इस होली पर्व पर हम लोगों ने कुछ अलग तैयार किया है. जिसमें राधा कृष्ण को होली खेलते हुए बनाया गया है. इस झांकी में राधा-कृष्ण अपने साथियों के साथ गांव में होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि, इसकी डिजाइनिंग हम बीते दो-तीन महीने से कर रहे थे. अब यह बन के तैयार हो गए है. इसे तैयार करने में दर्जनों कारीगर लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि इन झांकियों में बेहद बारीकी से काम हुआ है. अलग-अलग तरीके के रंग लगाए गए हैं, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं.