उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन ढलने के साथ ही बनारस में दिखी कजरी की धूम, महिलाओं ने गाए लोकगीत - लोकगीत कजरी

भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान शिव और माता गौरी की विशेष पूजा की जाती है. यह त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाना है. हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इसे तीजा के नाम से भी जाना जाता है.

लोक कलाकार सुचरिता गुप्ता की कजरी प्रस्तुति
लोक कलाकार सुचरिता गुप्ता की कजरी प्रस्तुति

By

Published : Sep 9, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 8:03 PM IST

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में हर्ष और उल्लास के साथ आज हरि तालिका तीज व्रत मनाया जा रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही महिलाओं ने सोलह सिंगार करके बनारस-मिर्जापुर के लोकगीत गाए. बनारस को परंपराओं का शहर कहा जाता है. यही वजह है कि सभी त्योहारों पर बनारस का रंग अलग ही देखने को मिलता है. आज यहां कजरी, तीज के विभिन्न प्रकार के गीतों को लोक कलाकार सुचरिता गुप्ता ने सबके सामने प्रस्तुत किया.

गुरुधाम स्थित केशव जलाने के आवास पर विशेष प्रकार का बेला फूल से सिंगार किया गया. जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री और उनकी पत्नी भी सम्मिलित हुए. बनारस घराने की लोक गायिका सुचरिता गुप्ता मिर्जापुर की कजरी गाकर समां बांध दिया. पारा-पारी झूले झुलनवा.... उसके बाद प्रसिद्ध लोकगीत '....पिया मेहंदी लिया द मोती झील से....' गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

लोक कलाकार सुचरिता गुप्ता की कजरी प्रस्तुति
केशव जलान ने बताया कि सावन और भादो के समय कजरी खूब गाई जाती है. ये यहां की परंपरा है. बनारस परंपराओं का भी शहर है. यहां पर इस समय विभिन्न प्रकार के मिर्जापुर और बनारस के लोक गीत गाए जाते हैं. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री भी मौजूद रहे जिससे यह और ऐतिहासिक हो गया. उन्होंने कहा कि हरितालिका तीज पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं. जिसमें से हम लोग आज तीज गीत गाकर महिलाएं इस में सम्मिलित होती हैं. शाम होते ही वह पूजन पाठ में जुटे जाती है.
लोक कलाकार सुचरिता गुप्ता की कजरी प्रस्तुति

बता दें कि भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान शिव और माता गौरी की विशेष पूजा की जाती है. यह त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाना है. हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इसे तीजा के नाम से भी जाना जाता है.

लोकगीत कजरी का लुत्फ उठाते लोग

इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और माता गौरी से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगती हैं. हरतालिका तीज व्रत को कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सुहागिनों को सदासुहाग रहने और कुंवारी लड़कियों को अच्छे वर की प्राप्ति होती है.

पढ़ें-हरतालिका तीज व्रत 2021: हरतालिका तीज व्रत आज, जानें क्या है पूजन विधि, शुभ मुहूर्त

Last Updated : Sep 9, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details