उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कैलाश संग कैलासा ने अस्सी घाट पर बांधा समा, टेरिटोरियल आर्मी के कार्यक्रम में झूमे लोग - कैलाश खेर का लाइव परफॉरमेंस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अस्सी घाट पर 'द गंगा योद्धा महोत्सव 2020' का आयोजन किया गया. कैलाश खेर और उनके बैंड कैलासा की तरफ से 'द गंगा योद्धा महोत्सव 2020' में परफॉर्म किया गया.

etv bharat
कैलाश खेर

By

Published : Feb 26, 2020, 5:32 AM IST

वाराणसी: गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने के उद्देश्य से इंडियन टेरिटोरियल आर्मी की तरफ से वाराणसी के अस्सी घाट पर कैलाश खेर के लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया. इसमें कैलाश खेर के सुरों पर लोग जमकर थिरके. कैलाश खेर ने अपने सूफी गानों से ऐसा समा बांधा कि हर कोई अपनी कुर्सियों से बंधा का बंधा ही रह गया. इ

स दौरान कैलाश खेर ने गंगा स्वच्छता से लेकर अन्य मुद्दों पर देश में बदल रहे हालात की जमकर तारीफ की. इसके अलावा कैलाश खेर ने नमस्ते ट्रम कार्यक्रम में भी लाखों लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति देने को सौभाग्यशाली बताते हुए बनारस में कार्यक्रम प्रस्तुत करने को भी अपना सौभाग्य बताया.

सूफी संगीत से कैलाश खेर ने बांधा समा.

कैलाश खेर और उनके बैंड कैलासा ने अस्सी घाट पर संगीत और सुरों का ऐसा राग छेड़ा कि लोग जोश और उत्साह में जमकर थिरकने पर मजबूर हो गए. इंडियन टेरीटोरियल आर्मी, प्रख्यात संगीतकार कैलाश खेर और उनके बैंड कैलासा की तरफ से 'द गंगा योद्धा महोत्सव 2020' में परफॉर्म किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों द्वारा गंगा नदी के प्रदूषण, संरक्षण और कायाकल्प के प्रभावी संचालन की दिशा में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना था. केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई मंत्री और भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

कैलाश खेर ने कार्यक्रम की सराहना की.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CAA के विरोध में घंटाघर पर प्रदर्शन, महिलाओं ने डिटेंशन सेंटर बनाकर जताया विरोध

स्वच्छ गंगा अभियान टेरीटोरियल आर्मी की 137 केंद्रीय पारिस्थितिक कार्य बल बटालियन (टीए) 39 जीआर द्वारा की गई एक पहल है. इन्हें लोकप्रिय रूप से गंगा टास्क फोर्स के रूप में जाना जाता है. यूनिट का कार्य स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन के साथ निकट समन्वय में कार्य करना है. जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के बजटीय समर्थन से गंगा योद्धा महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details