वाराणसी: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के आह्ववान पर जनपद के जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत इंजीनियरों ने मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. इस मौके पर उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन पर उत्पीड़न और हठवादिता का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि लगातार जायज मांग के बाद भी निगम प्रबंधन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
वाराणसी: विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने निकाला मशाल जुलूस - पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने वेतन में वृद्धि और पदोन्नति को लेकर धरना प्रदर्शन किया. राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले यह जुलूस निकला गया.
मशाल जुलूस लेकर निकले अवर अभियंता
निगम प्रबंधन के खिलाफ अभियंताओं ने डीएलडब्ल्यू गेट से मशाल जुलूस निकाला, जो भिखारीपुर तिराहे से होते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ. प्रबंध निदेशक कार्यालय पर यह जुलूस सभा के रूप में तब्दील हो गया. इस सभा को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक और केंद्रीय संचालन समिति के सदस्य इंजीनियर केदार तिवारी ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन अवर अभियंताओं की जायज मांगों से सैद्धांतिक रूप से सहमत होने के बावजूद भी अपने हठधर्मी रवैये के कारण जानबूझकर मांगों को न मानकर औद्योगिक अशांति को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका जूनियर इंजीनियर संगठन घोर भर्त्सना करते हुए चेतावनी देता है कि प्रबंधन के हर गलत फैसले एवं गलत नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम हैं. अन्य वक्ताओं ने प्रबंधन के तानाशाही एवं हठधर्मी रवैये पर रोष जताया और कहा कि संगठन के जायज मांगों को प्रबंधन अतिशीघ्र पूरा करे, अन्यथा उपभोक्ता सेवा प्रभावित होने की स्थिति में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा.
पूरे प्रदेश में जूनियर इंजीनियर अपने मांगों के समर्थन में सड़क पर हैं और मशाल जुलूस निकालकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. प्रबंधक जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लेता हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
- सर्वेश शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन