वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय जूनियर डॉक्टर और बीएचयू के छात्रों के बीच हुए मारपीट का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में जूनियर डॉक्टरों और छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मामले पर कोई कार्रवाई न होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कार्रवाई न होने से नाराज हैं जूनियर डॉक्टर
अक्सर बीएचयू के छात्र और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट का मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने से एक बार फिर दोनों तरफ तनाव बना हुआ है. मामले पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज ट्रामा सेंटर के जूनियर डॉक्टरों में काफी नाराजगी है. इसके चलते उन्होंने लेटर जारी कर हड़ताल शुरू कर दी है.