वाराणसी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में बचाव और अभियोजन पक्ष की बहस पूरी हो गई है. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले में अगली सुनवाई छह नवंबर की तारीख तय की है. वहीं विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचारधीन पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में बचाव पक्ष की ओर से दाखिल सफाई साक्ष्यों की लिस्ट पर वादी पक्ष की ओर से दी गई आपत्ति पर मंगलवार को बहस पूरी हो गई.
छह नवंबर को कोर्ट सुना सकती है फैसलाःमंगलवार को दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखा. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ सिंह, अनुज यादव व वरुण प्रताप सिंह ने बहस की. वहीं वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह व शशिकांत राय चुन्ना ने अपना पक्ष रखा. दोनों पक्ष की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने इस मामले में आदेश के लिए छह नवंबर की तिथि तय की है.