उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी होने पर कानों का झुमका चलाएगा गोली - वाराणसी के श्याम चौरसिया ने बनाया गोली चलाने वाला झुमका

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अनोखे झुमके को बनाया गया है. ये झुमका महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए जिले के श्याम चौरसिया ने बनाया है, जो पहले भी गोली चलाने वाली लिपस्टिक, झटका देने वाला पर्स और कई अन्य महिला सुरक्षा के उपकरण तैयार कर चुके हैं.

etv bharat
अनोखा झुमका

By

Published : Feb 25, 2020, 3:23 PM IST

वाराणसी: पूरी दुनिया में महिला सुरक्षा को लेकर कुछ अलग और कुछ बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. सरकार से लेकर कई सामाजिक संस्थाएं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अनोखे प्रयास करने में लगी हुई हैं. ऐसे कई काम किए जा रहे हैं, ताकि जो महिलाएं घर से अकेले बाहर निकलती है और सुरक्षा को लेकर सशंकित रहती है उनकी मदद हो सके.

अनोखा झुमका

श्याम चौरसिया ने बनाया अनोखा डिवाइस
वाराणसी के एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बतौर ट्रेनर काम करने वाले श्याम चौरसिया ने एक बार फिर से महिलाओं के लिए ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो न सिर्फ उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा, बल्कि उनको सुरक्षित रखने का भी काम करेगा. यह खास डिवाइस कानों में पहने जाने वाला झुमका है, जो महिलाओं की सुंदरता को तो बढ़ाएगा ही, लेकिन समय पड़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन भी लगाएगा और गोली भी चलाएगा.

झुमका करेगा 112 पर कॉल
यह झुमका डिवाइस महिलाओं के कानों में होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम 112 को कॉल भी लगा देगा और समय पड़ने पर इसमें बैरल लगाकर इससे फायर भी किया जा सकेगा.

झुमका मारेगा गोली
श्याम का कहना है कि ब्लूटूथ के जरिए इस झुमके को आप अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लास्ट डायल 112 करके छोड़ दें. कभी भी शंका होने पर सिर्फ झुमके में मौजूद एक बटन को क्लिक करने के साथ ही ऑटोमेटिक मोबाइल 112 पर कॉल लगा देगा. इससे आपको लोकेशन के साथ डिटेल ऑटोमेटिक भेजने में आसानी होगी और पुलिस तत्काल आपके पास पहुंच जाएगी. वहीं ज्यादा गंभीर स्थिति है, तो इस झुमके को कान से निकाल कर इसमें मिनी बैरल फिट कर आप इससे फायर भी कर सकते हैं.

बैटरी ऑपरेटेड यह डिवाइस फायर करने पर तेज आवाज करेगा, जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन आवाज इतनी तेज होगी कि कम से कम 1 किलोमीटर के दायरे में लोग सुनकर मौके पर पहुंचकर मदद कर सकेंगे.

श्याम ने बनाए हैं कई अनोखे डिवाइस
इसके पहले भी श्याम ने गोली चलाने वाली लिपस्टिक, झटका देने वाला पर्स और कई अन्य महिला सुरक्षा के उपकरण तैयार किए हैं. इस झुमके को देखकर लड़कियां भी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस तरह की डिवाइस की आज जरूरत है और इसे प्रमोट करने की भी जरूरत है. इससे हम कॉल भी कर सकते हैं और समय रहते फायर करके लोगों को मैसेज भी दे सकते हैं. यह उन लड़कियों और महिलाओं के लिए वरदान है, जो घरों से बाहर निकलकर कोचिंग कॉलेज या फिर जॉब करने के लिए अकेले जाती हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: नदियों का प्रदूषित जल लेकर विधान परिषद पहुंचे सुनील साजन, 'बोले मंत्री जी करके दिखाएं आचमन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details