उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जापान के राजनयिक ने किया काशी हिंदू विश्वविद्यालय का दौरा

जापान के विश्वविद्यालय मामलों के राजनयिक डॉ. शिंगो मियामोतो ने शुक्रवार को बीएचयू का दौरा किया.

Etv bharat
जापान के राजनयिक ने किया काशी हिंदू विश्वविद्यालय का दौरा

By

Published : Jun 24, 2022, 10:05 PM IST

वाराणसीः जापान के विश्वविद्यालय मामलों के राजनयिक डॉ. शिंगो मियामोतो ने शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का दौरा किया. उन्होंने बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कुलपति ने जापानी संस्थानों, विशेष रूप से वाणिज्यिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वृहद साझेदारी की आवश्यकता पर जोर दिया. इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एनवी. चलपति राव भी मौजूद रहे.


जापानी राजनयिक ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में जापानी भाषा सीख रहे विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया. डॉ. मियामोतो ने कहा कि जापान और भारत की दोस्ती के 75वें वर्ष में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की जापान के शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी का विस्तार करने का यह बेहतरीन अवसर है. इस दिशा में और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने जापानी तथा हिन्दी की कई समानताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाषा विभिन्न संस्कृतियों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने में महती भूमिका निभाती है.उन्होंने कहा कि जापान के लिए भारत एक अत्यंत विशेष राष्ट्र है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि जापान से और अधिक संख्या में विद्यार्थी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आएंगे. यह संस्थान भारत की संस्कृतिक की विविधता को प्रदर्शित करता है. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के समन्वयक प्रो. एसवीएस राजू तथा कई शिक्षक मौजूद थे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details