वाराणसी:जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को आज जापान में एक जनसभा के दौरान हमलावरों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर है और इलाज जारी है, लेकिन उनके साथ हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद जितना हड़कंप जापान में मचा हुआ है. उससे कहीं ज्यादा भारत में भी मचा हुआ है. दरअसल, शिंजो आबे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे मित्रों में गिने जाते हैं और यही वजह है कि प्रधानमंत्री 2015 में शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान उन्हें खुद काशी लेकर आए थे और काशी यात्रा पर रहते हुए 2 दिनों तक शिंजो आबे के साथ उन्होंने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ जापान से मित्रता की कई अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की थी. जिसकी जीती जागती मिसाल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के रूप में काशी में मौजूद है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ हुई घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर दुख और चिंता जाहिर की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इन सबके बीच वाराणसी से शिंजो आबे का कनेक्शन भी काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि 12 दिसंबर 2015 को शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काशी यात्रा पर आए थे और यहां पर होटल ताज के लग्जरी पैलेस में रुके थे. 2 दिन की काशी यात्रा में उन्होंने काशी की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने के साथ ही यहां की गंगा आरती में भी शिरकत की थी.