वाराणसी: जनता कर्फ्यू का आह्वान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किया और इसका असर हर तरफ देखने को भी मिल रहा है. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनता कर्फ्यू का असर न सिर्फ गलियों और सड़कों पर है, बल्कि गंगा घाट जो हमेशा गुलजार रहते थे. वह भी सन्नाटे की जद में हैं, क्या है गंगा घाटों पर खासतौर दशाश्वमेध घाट पर जनता कर्फ्यू का असर आप भी देखें.
जनता कर्फ्यू: हर वक्त गुलजार रहने वाले दशाश्वमेध घाट पर पसरा सन्नाटा, गंगा स्नान भी बंद - वाराणसी समाचार
जनता कर्फ्यू का असर वैसे तो हर शहर में देखने को मिल रहा है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है, यहां रविवार को कोई भी तीर्थयात्री गंगा स्नान करते दिखाई नहीं पड़ा.
जनता कर्फ्यू का असर वैसे तो सड़क और गलियों में देखने को मिल ही रहा है, लेकिन बनारस के गंगा घाट भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं. गंगा घाट जहां सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. वह गंगा घाट आज बिल्कुल सुनसान पड़े हुए हैं, न कोई गंगा स्नान करने आ रहा है, न ही कोई गंगा घाट की सैर करने पहुंच रहा है.
हालात ये हैं कि हमेशा गुलजार रहने वाला दशाश्वमेध घाट पूरी तरह से सन्नाटे की जद में है. गंगा घाटों पर मंदिरों में भी सन्नाटा है, वह मंदिर भी बंद किए गए हैं. फिलहाल यहां पर जिस तरह से सन्नाटा है. वह यह साफ कर रहा है कि पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील उनके संसदीय क्षेत्र में हर तरफ सफल दिख रही है, दुकानें खुली नहीं है, सड़कें सुनसान हैं, गंगा घाट जो देशी-विदेशी सैलानियों की मौजूदगी से गुलजार होता था वह भी बिल्कुल खाली पड़ा हुआ है.