उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी वासियों को मिलेगी नई सौगात, आज होगी जनता चौपाल की शुरुआत - Chaupal in Bamaniya village

वाराणसी में जनता चौपाल की शुरुआत के साथ ही सेवापुरी में दीदी कैफे का लोकार्पण किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है.

वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 30, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 9:54 AM IST

वाराणसी: काशी में शुक्रवार को 2500 गांव में एक साथ जन चौपाल की शुरुआत और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र श्री काशी विश्वनाथ की नगरी से देश प्रदेश की सबसे बड़ी जनता चौपाल की शुरुआत होने जा रही है. हर शुक्रवार को 25 सौ गांवों में जनता चौपाल लगेगी. इस जनता चौपाल को एक टैगलाइन भी दिया गया है. जनता चोपाल गांव की समस्या और गांव में समाधान.

दरअसल, वाराणसी के प्रत्येक विकासखंड की 3 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को जनता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इन तीनों ग्राम पंचायतों में जनता चौपाल करने से पूर्व अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी होगा. साथ ही नए पुरातात्विक स्थल मोहनिया गांव में एक लाइब्रेरी भी उद्घाटन होगा. जबकि सेवापुरी में दीदी कैफे का लोकार्पण किया जाएगाय.

गांव में ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों यथा-आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक और जूनियर विद्यालय, स्वयं सहायता समूह के क्रियाकलापों, दीदी कैफे, अमृत सरोवर, टी एल आरो प्लांट, पानी की टंकी आदि का निरीक्षण करने के उपरांत जनता चौपाल का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के बाद जनता से भी चौपाल के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थी परियोजनाओं जमीनी हकीकत की जानकारी ग्रामीणों से लेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे. बता दें कि, उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कई योजनाओं में भाग लिया था. लेकिन अब जनता चौपाल से कही न कही लोगों की समस्याओं का समय रहने निस्तारण किया जा सकेगा. वहीं, इस जनता चौपाल को एक टैगलाइन भी दिया गया है. जनता चोपाल गांव की समस्या और गांव में समाधान.

Last Updated : Dec 30, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details