वाराणसी:मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर आज वाराणसी पहुंचीं. निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचीं जान्हवी कपूर ने यहां की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से उन्हें अंगवस्त्रम् भी भेंट किए गए. इसके बाद उन्होंने गंगा आरती में शामिल होकर यहां की परंपराओं के अनुरूप मां गंगा की आरती भी की.
बनारस पहुंचीं जान्हवी कपूर ने दशाश्वमेध घाट पर की मां गंगा की आरती - वाराणसी
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर शनिवार को वाराणसी पहुंचीं. यहां वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं और आरती भी की.
जान्हवी कपूर.
इसे भी पढ़ें-बनारस पहुंचे आलिया और रणवीर, शूटिंग के दौरान उमड़े लोग
जान्हवी कपूर शनिवार सुबह वाराणसी पहुंचीं. इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पहुंचीं, जहां गंगा सेवा निधि की तरफ से नियमित गंगा आरती कराई जाती है. गंगा सेवा निधि की तरफ से कराए जाने वाली आरती में जान्हवी कपूर ने शिरकत की. इसके पहले गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने जान्हवी को मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया. जान्हवी कपूर ने लगभग 1 घंटे से ज्यादा का वक्त गंगा आरती में बिताया.