उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः जेडीयू ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन - जेडीयू का वाराणसी में प्रदर्शन

यूपी के वाराणसी जिले में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से कोरोना संकट के दौरान जनता राहत देने की मांग की और ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
प्रदर्शन

By

Published : Aug 10, 2020, 3:57 PM IST

वाराणसीः जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह कचहरी पहुंचकर अपना आक्रोश दिखाते हुए जोरदार नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का मानना है कि कोरोना वायरस का असर लोगों की आमदनी पर खास तौर पर पड़ा है. कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांग करते हुए कहा कि स्कूल फीस, बिजली का बिल आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार तुरंत ध्यान दे और लोगों को राहत पहुंचाए. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

जनता दल यूनाइटेट की मांग
1- प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कार्रवाई करे.
2- प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को 3 माह का बिजली का बिल माफ करें.
3- सभी छात्र छात्राओं से वर्तमान सत्र की निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली पर तत्काल रोक लगाए.
4- संविदा एवं आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई करें.
5- किसानों की उपज का मूल्य दिलाने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट सरकार लागू करे.
6- प्रदेश सरकार कोरोना काल में तत्काल शराब बंदी लागू करे.

बता दें कि कोरोना काल में सभी को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कई संगठन और राजनीतिक पार्टियों ने भी लोगों को राहत प्रदान करने की सरकार से मांग की है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि जल्द से जल्द अगर बिजली का बिल और स्कूल की फीस माफ कर दी जाए तो बड़ी राहत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details