वाराणसी:जिले के शास्त्री घाट पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. भागीदारी संकल्प मोर्चा के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान के स्कूल फीस माफ करने की मांग की. इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
वाराणसी: जन अधिकार पार्टी ने उठाई 'नो स्कूल नो फीस की मांग'
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर संबंधित सक्षम अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
जन अधिकार पार्टी ने किया प्रदर्शन.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य ने 'नो स्कूल, नो फीस' के तहत लॉकडाउन के दौरान बन्द स्कूल की फीस माफ करने की मांग की. उन्होंने अपनी मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर संबंधित सक्षम अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.