वाराणसी :यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आकांक्षाओं के अनुरूप 2024 तक बुंदेलखंड से काशी तक गांव से लेकर समाज के हर व्यक्ति के घर तक नलों से शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्वांचल के जिन-जिन क्षेत्रों और नदियों में बाढ़ आती है, वहां परियोजनाएं स्वीकृत कर कार्य शुरू कराया जाए. कहा कि इन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 15 जून तक पूरा करें. साथ ही जिन परियोजनाओं पर पूर्व से कार्य हो रहे हैं, उन्हें भी मई तक पूर्ण किया जाए.
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक