उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे काशी, कहा- हर हालत में चालू होना चाहिए नलकूप - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 तक समाज के हर व्यक्ति के घर में नलों से शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.

etv bharat
Jal shkati mantri

By

Published : Apr 24, 2022, 3:31 PM IST

वाराणसी :यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आकांक्षाओं के अनुरूप 2024 तक बुंदेलखंड से काशी तक गांव से लेकर समाज के हर व्यक्ति के घर तक नलों से शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्वांचल के जिन-जिन क्षेत्रों और नदियों में बाढ़ आती है, वहां परियोजनाएं स्वीकृत कर कार्य शुरू कराया जाए. कहा कि इन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 15 जून तक पूरा करें. साथ ही जिन परियोजनाओं पर पूर्व से कार्य हो रहे हैं, उन्हें भी मई तक पूर्ण किया जाए.

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि वाराणसी मंडल के जनपदों में जो भी खराब नलकूप हो, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं. सभी नलकूप हर हालत में चालू होना चाहिए. इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता और लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गर्मी में पेयजल की समस्या कत्तई नहीं होनी चाहिए.

बैठक में पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित सिंचाई विभाग के मंडलीय और जनपद स्तरीय अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details