उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दी नए BJP प्रदेश अध्यक्ष को बधाई, पुराने यादें साझा कीं - नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई

वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर खुशी जताई.

etv bharat
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Aug 25, 2022, 7:50 PM IST

वाराणसी:जल शक्ति और वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Minister Swatantra Dev Singh) ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP state president Bhupendra Chaudhary) को बनाए जाने पर खुशी जताई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाया. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भूपेंद्र चौधरी बहुत कर्मठ, परिश्रमी, लगनशील व्यक्ति हैं. वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है. उनके प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने से वह बेहद खुश है.

जानकारी देते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब 2001-02 में युवा मोर्चा का अधिवेशन हो रहा था. तब उन्होंने अपना एक दो माह का समय उस अधिवेशन में दिया. जिलाध्यक्ष, विभाग के संयोजक, 10 वर्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष रहने के कारण उनकी पकड़ संगठन में नीचे तक है. संगठन का सूझबूझ भी उनके पास जबरदस्त है. उनके नेतृत्व में संगठन और गतिमान और मजबूत होगा. केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य को वास्तव में एक शानदार और जानदार प्रदेश अध्यक्ष दिया है, जो कार्यकर्तों को स्नेह प्यार देंगे.

यह भी पढ़ें- 2 घंटे का सफर साढ़े 8 घंटे का इंतजार, वाराणसी एयरपोर्ट पर फर्श पर लेटे यात्री

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'मैं तो 10 साल उनके साथ क्षेत्र का प्रभारी भी रहा हूं. मैं अच्छी तरह जानता हूं वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है. उन्हें सामाजिक समीकरण का भी जबरदस्त ज्ञान है. उनको राजनीतिक, सामाजिक, संगठनात्मक भी पूरा अनुभव है. उनके नेतृत्व में संगठन शानदार चलेगा और 2024 के चुनाव में निश्चित ही हम सब अपने लक्ष्य को हम सब प्राप्त करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details