वाराणसीः जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां से वे सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए गये. इसके बाद वे जल शक्ति विभाग के मंडल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करने सर्किट हाउस पहुंचे. इसके साथ वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यशाला में भी हिस्सा लेंगे.
वहीं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिंचाई विभाग की बैठक हुई है. इन जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंचे. नलों से शुद्ध और साफ पानी लोगों के घरों में मिले. इसके साथ ही 2024 तक बुंदेलखंड से लेकर काशी तक गांव में प्रत्येक अंतिम व्यक्ति को नल के माध्यम से शुद्ध पानी मिले. वहीं उन्होंने कहा कि ये सपना हमारे पीएम मोदी का है.