उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल संस्थान के कर्मचारियों का धरना समाप्त, ये पहुंचे थे मनाने के लिए - वाराणसी नगर आयुक्त गौरांग राठी

वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत जल संस्थान में धरने पर बैठे पूर्व पार्षद और जल संस्थान के कर्मचारियों ने नगर आयुक्त के समझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

जल संस्थान के कर्मचारियों से बातचीत करते नगर आयुक्त.
जल संस्थान के कर्मचारियों से बातचीत करते नगर आयुक्त.

By

Published : Dec 28, 2020, 5:52 PM IST

वाराणसी: काशी के भेलूपुर थाना अंतर्गत जल संस्थान में पिछले दिनों पूर्व पार्षद और जल संस्थान के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई थी. इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर जल संस्थान के कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे. कर्मचारियों के धरने पर बैठने की वजह से क्षेत्र में कई जगह लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. आज कर्मचारियों से मिलने के लिए वाराणसी नगर आयुक्त गौरांग राठी पहुंचे. नगर आयुक्त के समझाने के बाद कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

इससे पहले भी हुई है घटना
पिछले दिनों नगवा वार्ड के पूर्व पार्षद ने जल संस्थान के कर्मचारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इससे पहले भी पूर्व पार्षद और उनकी पत्नी वर्तमान पार्षद सीमा शर्मा इन मुद्दों को लेकर 18 दिनों तक जल संस्थान में प्रदर्शन पर बैठ चुके हैं.

सबको पता होता है कि उनके कर्मचारी ही उनकी रीढ़ की हड्डी होती है. वह अपना संपूर्ण योगदान देता है. कुछ व्यक्ति उसमें गलत हो सकते हैं. इसके लिए हम पूरे संस्थान पर प्रश्नचिह्न नहीं लगा सकते. व्यक्ति गलत है, उसका फायदा उठा कर उससे हाथापाई करना बिल्कुल गलत है. इस तरह की घटना का हम विरोध करते हैं. कर्मचारियों के हितों के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है.
-गौरांग राठी, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details