वाराणसीः जिले में रविवार को जयहिन्द जनताराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस दौरान नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन सोनी और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और कोरोनाकाल की वजह से भारत में करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं. जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, तब तक देश का विकास सच्चे अर्थों में असंभव है.
यूपी में मादक पदार्थों पर लगे प्रतिबंध, इस पार्टी ने की मांग
वाराणसी जिले में रविवार को जयहिन्द जनताराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस दौरान पार्टी ने योगी सरकार से प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.
कार्यकर्ता सम्मेलन.
मादक पदार्थों पर लगे प्रतिबंध
पवन सोनी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्व जिला कमेटियों का गठन सुनिश्चित कराकर अपने मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. पार्टी नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शराब और अन्य मादक पदार्थों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए. इससे स्वास्थ्य और निरोगी समाज की स्थापना हो सकेगी.