उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज बोले-एक साल में मथुरा में बनना शुरू होगा मंदिर...पढ़िए पूरी खबर - राम जन्मभूमि की खबर

मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान के समर्थन में पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि मथुरा में एक वर्ष के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज.

By

Published : Dec 3, 2021, 6:42 PM IST

वाराणसीःमथुरा की कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान के समर्थन में तुलसी पीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि मथुरा में एक वर्ष के भीतर कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन चित्रकूट में करने की वजह से 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के उद्घाटन में वह शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से उन्हें इस संबंध में पत्र मिला है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र में ‘‘रासपंचाध्यायी में आत्मविज्ञान’’ विषयक विशिष्ट व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन महामना सभागार, मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य रहे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

यह बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मथुरा के लिए अभी प्रतीक्षा कीजिए, सब कुछ ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर मथुरा में मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर पहले जारी किए गए अपने वक्तव्य का हवाला भी दिया.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी


तुलसी पीठाधीश्वर ने कहा कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का उद्घाटन होने जा रहा है. पीएम मेरे मित्र हैं. उनका पत्र मिला है. चूंकि उस दौरान चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसमें पांच लाख लोग जुटेंगे. इस वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकूंगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जब सरकार नहीं थी फिर भी मैं अयोध्या के राम मंदिर का नाम ले रहा था. हम तो 1984 से मंदिर का नाम ले रहे हैं. न्यायालय के पूछने पर मैंने ही बताया था कि अथर्ववेद के दशम कांड के 31वें अनुवाद के द्वितीय श्लोक में राम जन्म प्रमाण के बारे में बताया था. यह प्रमाण वहां मिला भी था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details