उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सफेद कपड़े पर पढ़ने को मिलेगा भारतीय संविधान, काशी के मुस्लिम बंधुओं ने की नई शुरुआत - संविधान को कपड़े पर लिखने वाले इरशाद बनारसी

वाराणसी में मुस्लिम बंधुओं ने एक नई शुरुआत की है. उन्होंने सफेद कपड़े पर भारतीय संविधान को सूती कपड़े पर लिखा है. जिसे लिखने में गंगा की मिट्टी और केसर का प्रयोग किया गया है.

काशी के मुस्लिम बंधुओं ने की नई शुरुआत
काशी के मुस्लिम बंधुओं ने की नई शुरुआत

By

Published : May 7, 2023, 4:12 PM IST

वाराणसी: अब तक आपने भारतीय संविधान को अलग-अलग किताबों में और अलग-अलग भाषाओं में देखा होगा. आज हम आपको भारतीय संविधान के एक अलग रूप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी किताब में नहीं लिखा गया बल्कि सूती कपड़े पर लिखा गया है. बड़ी बात यह है कि इसको लिखने में किसी प्रकार की स्याही का नहीं बल्कि गंगा की मिट्टी और केसर का प्रयोग किया गया है. इस संविधान को लिखने वाले बनारस के इरशाद बनारसी हैं.

वाराणसी के रहने वाले इरशाद गंगा जमुना तहजीब की मिसाल देने के साथ ही भारतीय संविधान को एक अनोखे रूप में सहेजने का काम कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले भी ऐसा काम करके दिखाया है. इरशाद ने सबसे पहले कपड़े पर उर्दू में कुरान लिखी थी. उसके बाद उन्होंने समाज और धार्मिक सौहार्द की भावना से अपने धर्मगुरुओं के सलाह के बाद 30 मीटर कपड़े पर श्रीमद्भागवत गीता को लिखा. इसके अलावा हनुमान चालीसा को भी उन्होंने कपड़े पर उकेरा.

75 से 80 खंड में बनेगी संविधान की किताब:कपड़े पर संविधान लिख रहे हाजी इरशाद अली बनारसी ने बताया कि इससे पहले मैंने गीता, कुरान और हनुमान चालीसा पूरी की थी. इसके बाद भारत के संविधान पर काम शुरू किया है. मैंने अभी इसकी उद्देशिका बनाई है. इसे देश के राष्ट्रपति को गिफ्ट देना चाहूंगा. हिन्दी में लिखी उद्देशिका को काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहूंगा. ये किताब कम से कम 75 से 80 खंड में बनेगी.

कम से कम लगेंगे 5 से 6 साल:इरशाद अली बनारसी ने बताया की उद्देशिका बना ली गई है. जल्द ही इसको लिखने का काम भी शुरू कर देंगे. अगर हम 8 घंटे रोजाना इसे लिखते हैं, तो कम से कम 5 से 6 साल लगेंगे. अगर कम खंडों में लिखेंगे तो उसी हिसाब से वक्त लगेगा. एक साल में 6 खंड पूरे हो पाएंगे. ये संविधान मिट्टी से लिखा हुआ है. इसमें केसर लगा हुआ है. दोनों ही भाषाओं में लिखे जा रहे संविधान की मिट्टी में खाने वाली गोंद मिली हुई है.

सबसे पहले हिन्दी में पूरा करेंगे संविधान:इरशाद ने ईटीवी भारत को बताया कि संविधान लिखूंगा तो मेरी कोशिश रहेगी कि पहले हिन्दी में लिखूं, फिर अंग्रेजी में. इसमें कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि सेटअप होने के बाद सारी चीजें सामने आएंगी. पहले एक बुक की डेमो बाइंडिंग बना लेंगे. हम जिस देश में रहते हैं उस वतन से उतनी ही मोहब्बत करते हैं. धर्म से मोहब्बत तो हर इंसान की होती ही है.

लिखने के लिए खुद करते हैं सामान का इंतजाम:इस पूरे काम के लिए इरशाद खुद सामान की व्यवस्था भी करतें है. उन्होंने बताया कि वो गंगा की माटी को बाढ़ के बाद ले आतें है और फिर उसे सुखाकर उसका मिक्सर में पीसते हैं. इसके बाद उस मिट्टी को चालते हैं और फिर अपने लेखन के काम में इस्तेमाल करते हैं. मिट्टी की पकड़ कपड़े पर बनी रहे इसके लिए वो इसमें खाने वाले गोंद की कुछ मात्रा को भी मिलाते हैं. इरशाद ने भारत के संविधान को कपड़े पर उकेरने का काम शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बनारस को साफ सुथरा रखने में नगर निगम का सहयोग नहीं करने पर बढ़ेगी मुसीबत

ABOUT THE AUTHOR

...view details