वाराणसी:वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या और जंक फूड से लोगों के जीवन में खासा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. लोग कई सारी बीमारियों की जद में भी आ रहे हैं. बात वाराणसी की करें तो वाराणसी के अन्य सरकारी अस्पतालों संग आर्युवेद अस्पताल की ओपीडी में भी इन दिनों जंक फूड से मरीजों में नई समस्या देखने को मिल रही है. यह नई समस्या है फैटी लीवर की.
बता दें कि पहले जहां अस्पताल की ओपीडी में दो से चार मरीज इससे जुड़े आते थे तो वर्तमान समय में 8 से 10 मरीज प्रतिदिन ओपीडी में फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं. बड़ी बात यह है कि यदि समय से इसका इलाज न हुआ तो ये बीमारी लिवर फेल्योर, सिरोसिस और कैंसर जैसी बीमारियों को उत्पन्न करती है. कैसे फैलती है ये बीमारी, आर्युवेद में क्या है इसका उपचार इस संबंध में राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कायचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग के डॉ. अजय कुमार ने जानकारी दी.
युवा वर्ग हो रहा फैटी लिवर का शिकार
डॉक्टर अजय कुमार बताते हैं कि कुछ समय पूर्व तक चिकित्सालय में महीने भर में 4-6 फैटी लिवर मरीज आते थे. यही आंकड़ा वर्तमान में 8-10 हो गया है. खास बात यह है कि इसमें अधिकतर ऐसे किशोर और युवा होते हैं, जो अनियमित दिनचर्या व जंक फ़ूड के आदि होते हैं.
क्या है फैटी लीवर
डॉ. अजय कहते हैं कि लीवर यानी यकृत हमारे खून से हानिकारक पदार्थों को फिल्टर करता है. हम जो भी भोजन करते हैं, उससे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों को प्रोसेस करने का काम लिवर ही करता है. जब हम फास्ट-फूड, तला हुआ भोजन अधिक करते हैं तो वह लिवर पर अटैक करता है. उसे सही से काम करने से रोकने लगता है. आगे चलकर यही फैटी लिवर का कारण बन जाता है. उन्होंने बताया कि लिवर की कोशिकाओं में अनावश्यक वसा का जमना ही फैटी लिवर होता है. इससे लिवर को स्थायी नुकसान हो सकता है. मुख्य रूप से यह दो प्रकार का होता है. पहला नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर और दूसरा अल्कोहलिक फैटी लिवर.