उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRAS अंजली गोयल बनी डीरेका की महाप्रबंधक - varanasi latest news

1985 बैच की आईआरएएस अधिकारी अंजली गोयल डीजल रेल इंजन कारखाना की नई महाप्रबंधक नियुक्त की गई है. इससे पूर्व अंजली गोयल रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थीं.

आईआरएएस अधिकारी अंजली गोयल
आईआरएएस अधिकारी अंजली गोयल

By

Published : Oct 29, 2020, 12:44 PM IST

वाराणसी: डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) के महाप्रबंधक पद पर आईआरएएस अधिकारी अंजली गोयल की नियुक्ति की गई है. इसके पूर्व अंजली गोयल रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में प्रधान कार्यकारी निदेशक व लेखा पद पर कार्यरत थीं.

1985 बैच की हैं आईआएरएस अधिकारी
डीरेका की नवनीत महाप्रबंधक अंजली गोयल 1985 बैच की आईआरएएस अधिकारी हैं. अंजली गोयल ने लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि हासिल करने के बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एडवांस इकोनॉमिक्स मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक जयपुर तथा रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक फाइनेंस एवं कार्यकारी निदेशक स्थापना सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.

नीति आयोग रह चुकी हैं सलाहकार
डीरेका के नवनियुक्त महाप्रबंधक अंजली गोयल नीति आयोग में सलाहकार के पद पर कार्यरत थीं. अंजली गोयल ने केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण विभाग में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर भी सेवा दे चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details