उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट वायरल, SSP ने दिया रटारटाया जवाब - एसपी क्राइम

यूपी के वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट वायरल हो गई. इस मामले में एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच सौंपी है.

चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल
चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल

By

Published : Nov 24, 2020, 11:08 PM IST

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट आज दोपहर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वसूली लिस्ट को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए वाराणसी पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वसूली लिस्ट लंका थाना क्षेत्र के चितईपुर पुलिस चौकी की है. इस वसूली लिस्ट को लेकर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर वाराणसी पुलिस से जांच कराने को कहा है.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वसूली लिस्ट पुलिस चौकी चितईपुर थाना लंका वाराणसी पुलिस की बताई गई है. ये पुलिसकर्मी द्वारा वसूली करने की बात बताई गई है. इसे सत्यापित कर उचित कार्रवाई कराएं'.

एसएसपी ने एसपी क्राइम को सौंपी जांच

लंका थाना के चितईपुर पुलिस चौकी की वायरल हो रही वसूली लिस्ट के बाबत एसएसपी अमित पाठक ने आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए एसपी क्राइम को पूरे मामले की जांच सौंपी है. एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details